करीब तीन लाख बहतर हजार की लकड़ी पकड़ी
ऊना/सुशील पंडित: पुलिस थाना अम्व के अंतर्गत आते गांव धारगुजरां में बन विभाग ने अवैध रूप से काटी गई खैर की लकड़ी पकड़ी है। और मामला पुलिस अम्व में दर्ज करवा कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में अजय कुमार वनरक्षक धारगुजरां वीट तह0 अम्ब ने आरोप लगाया की 6 जून 2025 को करीब 9.30 बजे रात यह अन्य वन अधिकारीयों व कर्मचारियों के साथ सयुंक्त गश्त पर था और जव वह कोटला रिजर्व जंगल में पहुंचे तो वहां पर एक मोटरसाइकिल संख्या (एचपी 72 वी 9580) झाड़ियों में छुपाया हुआ पाया और करीब 372765/-रु0 की कीमत के खैर के मोछे कटे हुए पाए गए।
जबकि वनकाटू अंधेरे का लाभ उठाकर मौका से भाग गए। वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध धारा 303(2) वीएनएस & बन अधिनियम के तहत थाना अम्ब में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।