खेल संस्कृति ने युवाओं को नशे से दूर रखकर बनाई अनुशासित और सकारात्मक पहचान
ऊना/सुशील पंडित: प्रदेशभर में फुटबॉल के लिए विख्यात हरोली विधानसभा क्षेत्र के खड्ड गांव में पंडित मोहन लाल दत्त की पुण्य स्मृति में आयोजित 74वीं ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर शुक्रवार सायं उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। 30 दिसंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का आयोजन यंग फार्मर क्लब द्वारा किया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों, आयोजकों तथा स्थानीय लोगों को प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।
अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि खड्ड गांव ने फुटबॉल के क्षेत्र में एक विशिष्ट पहचान स्थापित की है। यहां के खिलाड़ियों ने जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने कहा कि खड्ड गांव को फुटबॉल की मजबूत परंपरा से पहचाना जाता है, क्योंकि यहां लगभग हर घर से कोई न कोई खिलाड़ी इस खेल से जुड़ा रहा है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि खड्ड गांव के युवाओं ने फुटबॉल को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बना लिया है, जिसके चलते यह क्षेत्र नशे जैसी कुप्रवृत्तियों से दूर रहा है। खेलों के माध्यम से युवाओं में अनुशासन, सकारात्मक सोच और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का भाव विकसित हुआ है, जो समाज के लिए एक प्रेरक उदाहरण है।उन्होंने खड्ड गांव की बेटियों की उपलब्धियों का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि यहां की बेटियां भी किसी से कम नहीं हैं और देश की नामी फुटबॉल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा चुकी हैं। यह गांव खेलों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी मिसाल बनकर उभरा है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि खड्ड गांव को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर एक आदर्श फुटबॉल गांव के रूप में स्थापित करने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि यहां आउटडोर स्टेडियम में रात्रिकालीन टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए 46 लाख रुपये की लागत से फ्लड लाइटें लगाने की स्वीकृति पहले ही दी जा चुकी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी टूर्नामेंट से पूर्व फ्लड लाइटें स्थापित कर दी जाएंगी।
इसके अलावा, खड्ड गांव में लगभग 13 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक इंडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जो क्षेत्र के खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और सुविधाएं उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
राज्य सरकार की खेल नीति का उल्लेख करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों को आधुनिक खेल अधोसंरचना, बेहतर सुविधाएं और गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष योजनाएं लागू की जा रही हैं, ताकि गांवों से निकलकर खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें।
इस अवसर पर फुटबॉल क्लब के चेयरमैन रामपाल ने उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया और क्लब की गतिविधियों की जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतिगिता में विजेता टीम को 71 हजार, उपविजेता को 61 हजार रूपये की धनराशि दी जाएगी, जबकि तृतीय व चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को 7100-7100 रूपये पुरस्कार के रूप में दिये जाएंगे। इसके अलावा पहली जनवरी, 2010 को या इसके उपरांन्त की जन्मतिथि के युवाओं की अंडर 16 फुटबाल प्रतियोगिता भी आयोजित करवाई जा रही है, जिसकी विजेता टीम को 15 हजार व उपविजेता टीम को 11 हजार रूपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी।
कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक ठाकुर, पूनम दत्ता, अश्विनी दत्ता, मेहताब ठाकुर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, खेल प्रेमी, आयोजन समिति के सदस्य तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।