ऊना/ सुशील पंडित: ग्राम पंचायत खड्ड में महासम्मेलन किसान यौद्धा सरदार रूडका जी का जन्म दिवस बड़ी धुमधाम से मनाया गया, जिन्होंने 80 गांव आजाद करवाऐ, किसानों को हक़ हकूक दिलवाए ।मुख्य अतिथि इंजीनियर बलवीर जनकौर ने संदेश दिया हमें शिक्षित बनना चाहिए। विशेष अतिथि ग्राम पंचायत खड्ड प्रधान वीरेंद्र हीर ने संदेश दिया राजनीति सब समस्याओं का समाधान है ।
युवा पीढ़ी राजनीति में आकर आम जन मानस की सेवा करे , वोट की ताकत को समझो। महासम्मेलन की अध्यक्षता उप प्रधान रविन्द्र खसरू ने की ,मौके पर बच्चों ने संस्कृति कार्यक्रम किया 500 पौधे बाटें गए। इस मौके पर सुभाष कौडल, पूर्ण सिह रिटायर फलाइग अफसर, इंजीनियर सिंह, सतपाल, अशोक कुमार, पंचायत सदस्य गुरपाल, रणजीत कौर मलकीयत सिंह, अंजना देवी, सुभाष चन्द, त्रिशला देवी, मौजूद रहे।