वहीं मस्ती करते दिखे अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली : पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता भगवंत मान हमेशा चर्चा में रहते हैं। कभी अपने बयानों से तो कभी अपने तेवरों से, लेकिन इस बार उनका जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें आप भगवंत मान का अलग ही रूप देखकर दंग रह जाएंगे। दरसअल, मौका था आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल की सगाई का, जिसमें भगवंत मान स्टेट तोड़ भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं।
केजरीवाल की बेटी की सगाई में सीएम मान ने पत्नी संग डाला भांगड़ा, देखें वीडियोhttps://t.co/9bXtcl3Yq2#AthiyaShetty #मा६रचोद_अनुराग_कश्यप #BoycottKhalejaReRelease pic.twitter.com/8YaXZ9yQe6
— Encounter India (@Encounter_India) April 18, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो देखकर लग रहा है कि भले ही महफिल केजरीवाल की तरफ से सजाई गई हो, लेकिन पत्नी के साथ भांगड़ा कर भगवंत मान ने पूरी वाहवाही लूट ली। भगवंत मान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में भगवंत मान ऐसा भांगड़ा करते दिख रहे हैं, जिसे देखकर पेशेवर भी पानी मांगेगे। भगवंत मान वायरल वीडियो में अपनी पत्नी के साथ स्टेज पर दिख रहे हैं।
बैकग्रांउड में कोई पंजाबी गाना बज रहा है और भगवंत मान और उनकी पत्नी गाने पर बिल्कुल हीरो-हिरोइन टाइप परफार्मेंस दे रहे हैं। वायरल वीडियो में भगवंत मान का एक-एक मूव खूब तालियां बटोर रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पंजाब के मुख्यमंत्री किस तरह राजनीति छोड़ इस फैमिली फंक्शन में पूरी तरह खोए हुए हैं और पत्नी के साथ रोमांटिक अंदाज में डांस कर रहे हैं।