- Advertisement -
HomeBreaking NewsShare Market: Nifty और Sensex में तेज़ी, इन 10 स्टॉक्स पर रखें...

Share Market: Nifty और Sensex में तेज़ी, इन 10 स्टॉक्स पर रखें अपनी नज़र

शेयर बाजारः शेयर मार्किट में मंगलवार के दिन की शुरूआत में दोनों इंडेक्स ने बढ़त के साथ ग्रीन जोन से की और घंटेभर के कारोबार के बाद ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 575 अंकों का उछाल देखने को मिला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 160 अंकों से ज्यादा चढ़कर कारोबार करता नजर आया। इसी बीच कई स्टोक्स में जोरदार तेज़ी देखी गई।

सेंसेक्स-निफ्टी की अच्छी शुरूआत

मंगलवार को शेयर मार्केट की शुरूआत ग्रीन ज़ोन स हुई. BSE Sensex अपने पिछले बंद 80,248 के लेवल से उछलकर 80,529.20 के स्तर पर ओपन हुआ। घंटे भर में ही सेंसेक्स करीब 575 अंक की जोरदार उछाल के साथ 80,828.29 के लेवल पर पहुंच गया। इसी के साथ निफ्टी भी सेंसेक्स की तरह ही तेज रफ्तार से भागता दिखाई दिया। NSE Nifty ने अपने पिछले बंद 24,276.05 के स्तर से बढ़त बनाते हुए 24,367.50 के लेवल पर कारोबार शुरू किया और देखते ही देखते 160 अंकों की तेजी लेकर 24,439 के स्तर पर पहुंच गया।

इन शेयरों में आई तेज़ी

शेयर बाज़ार खुलते ही कई शेयरों में भारी तेज़ी देखी गई। इनमें से सबसे ज्यादा भागने वाले 10 टॉप स्टॉक्स की लिस्ट में KPI Tech Share (6.63%), Tata Elexi Share (6.16%), Zeel Share (5.32%), Tornt Power Share (5%), Yes Bank Share (3.98%) और IGL Share (3.81%) शामिल हैं।

स्मॉलकैप कैटेगरी के शेयरों ने मचाया धमाल

अगर स्मॉलकैप कैटेगरी के शेयरों की बात करें तो Shivalik Share 14 फीसदी और Lincoln Pharmaceuticals का स्टॉक 12.82 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा था. इसके अलावा HEG Share में 10.82 फीसदी, EKI Share में 9.82 फीसदी, EPL Share 7.85 फीसदी, तो Graphite Share 7.78 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार करता नजर आया।

अडानी और रिलायंस के शेयरों में तेजी

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन में शेयर बाजार की रफ्तार तेज़ नज़र आई। शेयर मार्किट में अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स रही के शेयरों में भारी उछाल देखने को मिला है। इसके अलावा देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के शेयरो में  2.27% का उछाल और  मुकेश अंबानी का Reliance Share 1.20% चढ़कर 1324.45 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।

Disclaimer

All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Must Read

- Advertisement -

You cannot copy content of this page