हेल्थः सोशल मीडिया और ब्यूटी ट्रेंड्स के दौर में फेस मास्क का चलन तेजी से बढ़ा है। लोग आजकल घर पर ही नेचुरल फेस मास्क बनाकर लगाने लगे हैं, ताकि स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रखा जा सके। लेकिन स्किन एक्सपर्ट्स का कहना है कि हर नेचुरल चीज़ स्किन के लिए फायदेमंद नहीं होती। कुछ घरेलू सामग्री ऐसी भी हैं, जो चेहरे की त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं।
स्किन एक्सपर्ट का कहना है कि DIY फेस मास्क बनाते समय कुछ आम इस्तेमाल की जाने वाली चीजों से परहेज करना जरूरी है, वरना स्किन पर जलन, रैशेज, एलर्जी या लंबे समय तक रहने वाले दाग-धब्बे हो सकते हैं। आइए जानते हैं वो कौन-सी चीजें हैं, जो स्किन पर लगाने से बचना चाहिए।
1. नींबू का रस : नींबू का pH बहुत कम (करीब 2) होता है, जबकि त्वचा का pH 4.7 से 5.5 के बीच होता है। यह अंतर स्किन को एसिडिक बना देता है जिससे जलन, खुजली या लालिमा हो सकती है। इसके अलावा, नींबू में सोरालेन नामक तत्व पाया जाता है, जो स्किन को सूरज की रोशनी के प्रति संवेदनशील बना देता है, जिससे जलन और छाले भी हो सकते हैं।
2. बेकिंग सोडा: बेकिंग सोडा का pH लगभग 9 होता है, जो स्किन की नैचुरल एसिडिटी को बिगाड़ देता है। इससे त्वचा रूखी, खुश्क और पपड़ीदार हो सकती है। इसके दाने स्किन पर माइक्रो कट्स बना सकते हैं, जिससे इंफेक्शन और पिंपल्स की संभावना बढ़ जाती है।
3. आलू का रस: आलू का रस अक्सर काले धब्बों को हल्का करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इसमें मौजूद सोलनिन नामक तत्व एलर्जी या जलन पैदा कर सकता है। आलू के एंटीऑक्सीडेंट्स रस निकालने के कुछ ही देर बाद खत्म हो जाते हैं, जिससे इसका प्रभाव भी कम हो जाता है। बार-बार इस्तेमाल से स्किन पर रैशेज और इरिटेशन हो सकती है।
4. कच्चा अंडा: कच्चे अंडे में साल्मोनेला जैसे हानिकारक बैक्टीरिया हो सकते हैं। स्किन पर छोटे कट हो या गलती से आंखों में चला जाए, तो गंभीर इंफेक्शन हो सकता है। अंडे की सफेदी लगाने से जो टाइटनेस महसूस होती है, वो स्किन को सूखा बना सकती है और रोमछिद्रों को बंद कर पिंपल्स पैदा कर सकती है।