बगलहड़ में जल स्त्रोत की मुरम्मत के लिए दिए 14 लाख
नालागढ़/सचिन बैंसल: हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक स्त्रोतों का बड़ा भंडार है और यहां बड़ी मात्रा में खनिज, जल संसाधन, वनस्पति व वन्य जीव रहते हैं। ऐसे में हमारा परम धर्म है कि हम प्रकृति द्वारा वरदान में दिए इन प्राकृतिक संसाधनों को सहेजें और इनका सदुपयोग करें। यह बात नालागढ विधायक हरदीप सिंह बावा ने ग्राम पंचायत बेहड़ी के गांव बलैहड़ में क्षेत्र की जनता से बातचीत में कही। उन्होंने इस मौके पर बेहड़ी पंचायत में मौजूद पानी के एक बड़े प्राकृतिक जल स्त्रोत की खराब दशा का जायजा लिया और इसकी मुरम्मत के लिए 14 लाख 14 हजार रुपये की राशि उपलब्ध करवाने की बात कही। क्षेत्र के लोग इस जल स्त्रोत का सिंचाई सहित अन्य कई कार्यों में उपयोग करते हैं।
बरसातों में यह जल स्त्रोत पूरी तरह से धवस्त हो गया था और इसके पानी का सदुपयोग क्षेत्र के लोग ठीक से नहीं कर पा रहे थे। लोगों की मांग के बाद विधायक हरदीप बावा मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थिति का जायजा लेने के बाद इसकी मरम्मत का फैसला लेकर इसके लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया और साथ ही धनराशि उपलब्ध करवाने की बात कही।
इस दौरान मौके पर जल शक्ति महकमें से अधिकारी भी वहां पहुंचे और स्पॉट का निरीक्षण कर इस कार्य को जल्द से जल्द ठीक करने की बात कही। इससे पूर्व क्षेत्र के लोगों ने विधायक हरदीप बावा का जोरदार स्वागत किया और क्षेत्र की समस्याओं के बारे में उन्हें परिचित करवाया। विधायक हरदीप सिंह बाबा ने बताया कि यह पानी के प्रकृति सोर्स का रख रखाब के लिए राशि उपलब्ध करवा दी गई है, जिससे की जनता को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो और बरसात से पहले इसके कार्य को करवाने का पूरा प्रयास होगा, ताकि लोगों को गर्मियों के दौरान इस जल स्त्रोत का लाभ मिल सके।
इस दौरान विधायक ने बलैहड गांव के लिए बनायीं गई पक्का पाथ और रिटर्निंग वाल का उद्धघाटन किया। इस मौके पर जल शक्ति विभाग के अभियंता नीरज गुप्ता, सहायक अभियंता दिनेश धीमान, कनिष्ठ अभियंता मेबा सिंह, प्रधान बहेडी किशन चंद, उप प्रधान चुनी लाल, प्रधान धर्माना राम चंद, बार्ड मेंबर श्याम लाल, बिमला देवी, मनीष अध्यक्ष एग्रीकल्चर कृषि सेवा सहकारी सभा समित रामशहर, पूर्व प्रधान बग्गा राम, पूर्व उप प्रधान बाबू राम, दाता राम, भाग सिंह, अमर सिंह, परमजीत सिंह, विनय ठाकुर आशु सहित अन्य मौजूद रहे।