एसपी ऊना लाव-लश्कर सहित फील्ड में
ऊना/सुशील पंडित: जिला पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह लाव-लश्कर सहित फील्ड में डटे हुए हैं।
जिला में अवैध खनन, लकड़ी तस्करी व अवैध गतिविधियों के मद्देनजर हर जगह पैनी नजर रखी जा रही है।
वहीं जिला पुलिस ऊना द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने पर 423 वाहनों के चालान काटे गए व जुर्माने के रूप में 87,100/- रूपये वसूल किए गए।
इसी कड़ी में जिला पुलिस द्वारा अवैध खनन अधिनियम के तहत अवैध खनन करने पर थाना मैहतपुर व हरोली के पुलिस मुलाजिमों ने तीन वाहनों का चालान काटा व जुर्माने के रूप में 15,000/- रुपये वसूल किए गए।