ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश अंडर-19 राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के आज खेले गए सेमी फाइनल मुकाबलों में कांगड़ा के कर्ण शर्मा ने हमीरपुर के शिवांश राणा को, शिमला की प्रज्ञा वर्मा ने मंडी की गरिमा वर्मा और कांगड़ा की भारती शर्मा ने सोलन की तास्वी गुप्ता को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। यह प्रतियोगिता ऊना की राव बैडमिंटन अकादमी में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का आयोजन हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन और ऊना जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।
लड़कियों के डबल्स सेमीफाइनल मुकाबले में गरिमा वर्मा और प्रज्ञा वर्मा की जोड़ी फाइनल में पहुंची। उन्होंने शिमला की अनन्य चौहान और सोलन की तन्वी को पराजित किया। लड़कियों के एक अन्य डबल सेमीफाइनल मुकाबले में कांगड़ा की अमृता ठाकुर और भारती शर्मा की जोड़ी फाइनल में पहुंची। उन्होंने सरगम ठाकुर और यक्षिता सामरा की जोड़ी को पराजित किया।
मिक्स डबल सेमीफाइनल मुकाबले में देवांश राणा और प्रज्ञा वर्मा विजयी रहे। उन्होंने सोलन के वरुण रघुवंशी और तास्वी गुप्ता को पराजित किया। एक अन्य मिक्स डबल मुकाबले में कर्ण शर्मा और यक्षिता सामरा की जोड़ी फाइनल में पहुंची। उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में कांगड़ा के ऋतुल ठाकुर और भारती शर्मा की जोड़ी को पराजित किया।
इससे पूर्व आज खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में देवांश राणा और कर्ण शर्मा की जोड़ी ने श्याम और तन्मय ठाकुर को, अंशुमान ठाकुर और ऋतुल ठाकुर की जोड़ी ने अनय कश्यप और हर्षित की जोड़ी को, हर्षवर्धन और सूर्यांश की जोड़ी ने ऊना के लक्ष्य और रुद्र की जोड़ी को, प्रियांशु भारद्वाज और श्राविक की जोड़ी ने कांगड़ा के मयंक शर्मा और सूर्यांश की जोड़ी को, हमीरपुर के देवांश राणा ने क्वार्टर फाइनल में सूर्यांश को, तन्मय ठाकुर ने वरुण रघुवंशी को, हमीरपुर के शिवांश राणा ने कांगड़ा के अंशुमान ठाकुर को, कांगड़ा के कर्ण शर्मा ने बिलासपुर के सव्य शर्मा को, शिमला की प्रज्ञा वर्मा ने क्वार्टर फाइनल में बिलासपुर की रिया ठाकुर को, मंडी की गरिमा ठाकुर वर्मा ने शिमला की अनन्य चौहान को, सोलन कि तास्वी गुप्ता ने हमीरपुर की सरगम ठाकुर को और कांगड़ा की भारती शर्मा ने मंडी की वेदांशी को पराजित किया।
प्रतियोगिता के फाइनल मैच 22 अगस्त को खेले जाएंगे प्रतियोगिता के मैच कंट्रोलर पंकज शर्मा और चीफ रेफरी विजय धौटा ने कहा कि 22 अगस्त से ही हिमाचल प्रदेश सीनियर महिला व पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिता के मुकाबले भी आरंभ हो जाएंगे।