ब्यूटी: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान सिर्फ अपनी एक्टिंग ही नहीं बल्कि खूबसूरती के जरिए भी फैंस से सुर्खियां बटौरती रहती हैं। एक्ट्रेस भले ही 45 साल की हो गई है लेकिन उनके चेहरे से उनकी उम्र का अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है। फिटनेस और गुलाबी ग्लोइंग स्किन में वह नई-नई हीरोइनों को मात देती हैं परंतु आप यह जानकर हैरान हो सकते हैं कि करीना अपनी स्किन को फ्रेश, हाइड्रेट और सॉफ्ट रखने के लिए टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करती है। उन्होंने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम पर ब्यूटी सीक्रेट रिवील किया था।
गीले पेपर का मास्क लगाती हैं करीना
करीना ने अपनी वैनिटी वैन में बैठे हुए चेहरे पर गीले पेपर का मास्क लगाकर तस्वीर शेयर की थी। त्वचा को तुरंत हाइड्रेटेड करने के लिए और अपना मेकअप निखारने के लिए करीना इसी आसान डीआईवाई ट्रिक का इस्तेमाल करती हैं। आपके लिए भी करीना का यह पैक काफी मददगार साबित हो सकता है। इसके लिए आपको सिर्फ एक पेपर नैपकिन को ठंडे पानी के साथ गीला करना है और उसको अपने चेहरे पर हल्के सा लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ देना है।
मेकअप के लिए तैयार होगी स्किन
मेकअप को परफेक्ट लुक देने के लिए उसका आपकी स्किन के साथ अच्छे से मिक्स होना जरुरी है। ठंडे पानी में गीला नैपकिन आपकी स्किन को हाइड्रेट रखेगा और आपकी त्वचा तरोताजा महसूस करेगी। इससे आपकी स्किन मेकअप के लिए तैयार हो जाएगी।
यह हैक आपके सेल्फ केयर के लिए बहुत जरुरी है। इसमें कोई झंझट नहीं है और कहीं भी कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसको लगाने के कुछ ही देर में आपकी स्किन ताजा नजर आने लगेगी। मेकअप के अलावा यह हैक आप स्किन केयर के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आप अपने स्किन केयर से जुड़े प्रोडक्ट्स को लगाने से पहले गीले टिश्यू को अपने फेस पर कुछ देर के लिए रख सकती हैं।
इसके अलावा चेहरे पर बर्फ का टुकड़ा लगाकर भी इसको हाइड्रेट कर सकती है और स्किन को मेकअप के लिए तैयार कर सकती हैं। इससे आपकी स्किन को ओपन पोर्स खुलेंगे। स्किन सीरम या फिर स्किन केयर प्रोडक्ट्स को अच्छे तरह एब्जॉर्ब करेंगे। इससे आपका मेकअप अच्छी तरह से सेट होगा।