कपूरथलाः जिले के कस्बा बाजार में स्थित एक किराना स्टोर पर देर रात चोरों द्वारा लाखों रुपए की चोरी करने की घटना सामने आई है। हालांकि चोरी की यह घटना स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गई है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सिटी थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि सिटी थाना एसएचओ संजीवन जस्वाल ने करते हुए बताया कि जांच अधिकारी एएसआई गुरशरण सिंह सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटे हुए हैं। वहीँ दो युवको को शक के आधार पर काबू किया गया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।
पीड़ित दुकान मालिक शोभित जग्गी पुत्र सुरिंदर कुमार वासी ग्रीन पार्क ने बताया कि उनका कसाबाँ बाजार में शोभित किरयाना स्टोर है। और वह अपने परिवार के साथ दो दिन के लिए शिमला घूमने गए थे। तभी उनकी दुकान में काम करने वाले नौकर रोजाना की तरह काम पर लगे हुए थे और दुकान में काम चल रहा था। वह गुरुवार की रात रोजाना की तरह दुकान बंद कर चले गए।
उन्होंने बताया कि दुकान में दो दिन की नकदी और एक व्यापारी को देने के लिए अन्य रुपये रखे हुए थे, जो कि लगभग एक लाख 78 हजार रुपये थे। स्टोर में लगे सीसीटीवी के आधार पर शुक्रवार सुबह करीब 2 बजे दो चोर दुकान में ताला तोड़ कर घुसे है। और फिर सारा सामान चेक किया। जिस स्थान पर पैसे रखे हुए थे उसे चाकू से तोड़ दिया और सारे रुपए चोरी कर फरार हो गए।
दुकान मालिक शोभित ने यह भी बताया कि इसकी सूचना सुबह पुलिस को दी गई। जिसके बाद सिटी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी। जांच अधिकारी ASI गुरुशरण सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर उसके आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। दो युवको को पूछताछ के लिए राउंडअप कर उनसे पूछताछ की जा रही है।