Punjab News: Civil Hospital में एक कैदी को छुड़ाने आए व्यक्ति ने चलाई गोलियां ! देखें वीडियो

2 आरोपी काबू, पुलिस कर्मी की उतरी पगड़ी

कपूरथला: सिविल अस्पताल में आज दोपहर गोलियां चलने की सूचना सामने आई है। सूत्रों से अनुसार सिविल अस्पताल में कैदी को छुड़वाने आए बाइक सवार व्यक्ति द्वारा गोलियां चलाई गई। जिसके बाद सब्जी मंडी में दो संदिग्ध बाइक सवार युवकों को पीसीआर टीम पुलिस ने पीछा कर बड़ी मशक्कत के बाद काबू किया है। सूत्रों के अनुसार आरोपी किसी गैंगस्टर गैंग के गुर्गे है। फिलहाल पुलिस इस मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रही है। सूत्रों की मानें तो जेल से सिविल अस्पताल में दवाई लेने आये हवालाती को बाइक सवार भगाकर ले गया।

जिसको पीसीआर टीम और कैदियों के साथ आई पुलिस टीम ने दोनों को सब्जी मंडी में काबू कर लिया। पुलिस को एक आरोपी से पिस्तौल भी बरामद हुई है। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार कपूरथला माडर्न जेल से सिविल अस्पताल में मेडिकल के लिए आए कैदियों में से एक हत्या के मामले में जेल में बंद आरोपी को छुड़वा कर बाइक सवार सिविल अस्पताल से भाग गए। जिसके बाद पुलिस के हाथ-पांव फूल गए।

वहीं पुलिस ने पीसीआर टीम के सहयोग से पीछाकर दोनों को सब्जी मंडी में काबू किया। जिसकी वीडियो भी वायरल हुई है। आरोपियों के पास से एक से पिस्टल बरामद हुई है। दोनों आरोपी बिना नंबर की बाइक पर थे। वहीं काबू करते समय एक पुलिस कर्मी की पगड़ी भी उतर गई। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने कर्मी के सिर पर पिस्टल से वार किया, जिसमें कर्मी घायल हो गया। हालांकि पुलिस अधिकारी इस मामले में आधिकारिक तौर पर कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *