Punjab News: फर्जी वोटिंग को लेकर 2 पक्षों में खूनी झड़प, देखें वीडियो

Punjab News: फर्जी वोटिंग को लेकर 2 पक्षों में खूनी झड़प, देखें वीडियो Punjab News: फर्जी वोटिंग को लेकर 2 पक्षों में खूनी झड़प, देखें वीडियो

कपूरथला। कपूरथला के गावों सवाल में मतदान केंद्र क्रमांक 116 पर दोपहर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव में फर्जी वोट डालने को लेकर 2 पक्षों में खूनी झड़प हुई है। जिसमें दोनों के पक्षों के 2-2 लोग घायल हो गये हैं। जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी में भर्ती कराया गया है।

मामले बारे जानकारी देते हुए गुरप्रीत सिंह पुत्र तरलॉक सिंह निवासी गांव स्वाल ने बताया कि पोलिंग बूथ के अंदर दूसरे पक्ष द्वारा फर्जी वोट डाले जा रहे थे। जब मैंने इसका विरोध किया तो दूसरे पक्ष ने हम पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसके बाद मैं और मेरा साथी रंजीत सिंह घायल हो गया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की और फर्जी वोटिंग कराने वालों के खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

इधर, योगराज सिंह और शिंगारा सिंह ने इन आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि गुरप्रीत सिंह और उसके साथियों ने हमारे घर में घुसकर हम पर हमला किया। जिस दौरान हम लोग घायल हो गए, उन्होंने पुलिस प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की भी मांग की है। दोनों व्यक्ति सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी में उपचाराधीन हैं।

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर माहौल को शांत करा दिया है और मतदान सुचारू रूप शुरू करवाया दिया।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *