कपूरथला : गांव परवेज नगर से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। इस हादसे में नौजवान की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक गांव तलवंडी चौधरी का रहने वाला है और मोटरसाइकिल में सवार हो कर वह किसी निजी काम से मोटरसाइकिल पर घर से बाहर गया था। लेकिन जैसे ही नौजवान परवेज नगर पहुंचा, तभी दूर से आ रही एक स्कूल बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल होने के बाद युवक काफी देर तक सड़क पर तड़पता नजर आ रहा है, जो कि वीडियो में साफ नजर आ रहा है।
स्थानीय लोगों ने कई बार एम्बुलेंस को भी बुलाया गया और आसपास से गुजर रहे सड़क सुरक्षा बल के जवानों को भी ग्रामीणों ने घायल युवक को अस्पताल ले जाने के लिए कहा, लेकिन सड़क सुरक्षा बल के जवानों ने साफ मना कर दिया और कहा कि उनका काम है चालान काटना न कि घायलों को अस्पताल पहुंचाना। लेकिन इसके बाद जब ग्रामीणों ने सड़क सुरक्षा फोर्स के साथ इस बात का विरोध किया तो उन्होंने घायल को सिविल अस्पताल कपूरथला ले जाना पड़ा। लेकिन युवक ने दम तोड़ दिया।