कपूरथला : पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश के कारण लगातार हादसे होने के मामला सामने आ रहे है। ऐसा ही हादसा कपूरथला से सामने आया है। जहां बारिश के कारण घर की छत गिर गई। शेखूपुर क्षेत्र में मोहल्ला टोटा में देर रात बारिश के कारण एक मकान की छत का कुछ हिस्सा अचानक नीचे गिर गया। हालांकि इस घटना में कमरे में सो रहे मां – बेटा को चोटे आई हैं।
घर में पड़ा सारा सामान टूट गया है।शेखूपुर के मोहल्ला टोटा निवासी प्रवीण कुमारी पत्नी सुखविंदर सिंह ने बताया कि कुछ महीने पहले उसके पति का देहांत हो गया था था। वह लोगों के घरों में काम कर अपने परिवार का पेट पालती है। वह अपने बेटे के साथ अकेली 2 मरले के घर में रहती है। शुक्रवार की रात वह और उसका बेटा कमरे में सो रहे थे।
रात करीब 12 बजे उनके कमरे की छत का कुछ हिस्सा टूट कर गिर गया। जिससे वह और उसका बेटा चोट लगने के कारण घायल हो गए। पीड़ित ने बताया कि छत गिरने से कमरे में रखा कूलर, गैस चूल्हा, सिलाई मशीन, पंखा और बर्तन आदि सामान क्षतिग्रस्त हो गया। पीड़ित मां – बेटे ने जिला प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।