कपूरथलाः क्राइम की वारदातों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुठभेड़ में 2 आरोपियों का एनकाउंटर किया है। दरअसल, ढिलवां टोल प्लाज़ा पर 25 जून को 4 व्यक्तियों द्वारा टोल रसीद बचाने को लेकर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर पिछले दिनों 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों को आज उनकी निशानदेही ढिलवां मंडी क्षेत्र में लेकर आई थी।
जहां आरोपियों ने हथियार से पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। इस दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रमनदीप सिंह कथू नंगल अमृतसर और अमृतसर का रहना वाला साथी है।
मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि ढिलवां मंडी क्षेत्र में हथियार बरामदगी के दौरान एक आरोपी रमनदीप सिंह ने कथित तौर पर पुलिस कर्मियों को धक्का देकर भागने का प्रयास किया, इस दौरान हुए एनकाउंटर में उसके पैर में गोली लगने के कारण वह घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल कपूरथला में दाखिल कराया गया। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी रमनदीप सिंह के विरुद्ध पहले भी कई मामले दर्ज हैं। जिला पुलिस प्रमुख ने बताया कि इनके दो और साथियों की पहचान कर ली गई है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।