कपूरथला: स्थानीय पुलिस ने लोगों को धमकियां देने और करोड़ों रुपए की फिरौती मांगने वाले गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान आकाशदीप उर्फ़ अर्श पुत्र जसपाल सिंह निवासी गांव झल बीबड़ी हाल वासी गली नंबर 2 प्रीत नगर कपूरथला के रूप मे हुई है।
जानकारी देते हुए एसपी डी सरबजीत राय ने बताया कि सुलतानपुर लोधी मे एकेडमी के मालिक से 17 अप्रैल WhatsApp कॉल कर 2 करोड़ की फिरौती मांगी गई थी। जब उसने फिरौती नहीं दी तो उसके घर के बाहर दो अज्ञात बाइक सवारों ने गोलिया चला दी। थाना सुल्तानपुर लोधी पुलिस ने आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर किया था
एसएसपी वत्सला गुप्ता ने इस वारदात को ट्रेस करने के लिए टेक्निकल सेल के साथ एक विशेष पुलिस टीम गठन किया । टीम को पता चला कि यह काम लखबीर गैंग के किसी गुर्गे का है। जिसके बाद पुलिस ने उक्त आरोपी को काबू कर लिया।
जिसको गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने सारी वारदात का खुलासा कर दिया। पकड़े गए आरोपी ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। उसने बाकी साथियों के साथ घर और एकेडमी की निगरानी की थी, तथा अपने घर में उनको पनाह दी थी। पुलिस ने बाकी तीन साथियों को भी मुकदमे में नामजद कर लिया है। जो कि तरनतारन के रहने वाले हैं।
इसके साथ ही एसपी राय ने बताया कि 20 अप्रैल को ट्रेडिंग गैस कंपनी के मालिक को भी आई थी। जिसमे कॉलर ने खुद को बंबीहा ग्रुप का मेंबर बता कर 25 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। इस मामले को जब टेक्निकल टीम दवारा ट्रेस किया गया, तो पता चला कि कॉल बोगस थी।
