कपूरथला : आए दिन तेज रफ्तार से हादसे होने के मामले सामने आते रहते है। ऐसा ही मामला कपूरथला से सामने आया है। जहां तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। यह हादसा पुराने अस्पताल के पास अमृतसर रोड पर हुआ। मिली जानकारी के अनुसार एक बेकाबू एसयूवी कार ने पहले एक पैदल यात्री को टक्कर मारी। इसके बाद कार ने सड़क किनारे खड़ी बाइक को टक्कर मारते हुए लोहे का पिलर तोड़ दिया, जिसके बाद कार दीवार से जा टकराई।
घायलों की पहचान बाइक सवार रामपाल और कार चालक सरबजीत सिंह निवासी खीरांवाली के तौर पर हुई है। इस हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। बताया जा रहा है कि घायल रामपाल लक्ष्मी नगर का रहने वाला है, वह किसी काम से जा रहा था। स्थानीय लोगों और 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों का उपचार सिविल अस्पताल में जारी है। PCR के एएसआई सूरज प्रकाश पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने सिटी थाने को घटना की सूचना दे दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।