बालीवुडः खुशी कपूर और शनाया कपूर चचेरी बहनें हैं। ऐसे में उन्हें अक्सर ही साथ में स्पॉट किया जाता है, तो उनका स्टाइल भी चर्चा में आ जाता है। लेकिन, इस बार खुशी का छोटी-सी ड्रेस में अंदाज अपनी बहन पर ही भारी पड़ गया। खासकर उनके मिनी पर्ल बैग से किसी की नजरें नहीं हटीं। फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने हाल ही में मुंबई के जियो वर्ल्ड प्लाजा में अपना स्टोर लॉन्च किया। जहां बॉलीवुड के सितारे एक से बढ़कर एक स्टाइलिश लुक में पहुंचे। लेकिन, यहां कपूर खानदान की बिटिया रानी खुशी कपूर सबका ध्यान अपनी ओर खींच ले गईं। हसीना बैकलेस ड्रेस पहनकर आई थीं। जिसमें उनका अंदाज काफी कातिलाना लगा, तो उनका हाथ बराबर बैग को देखकर भी सब हैरत में पड़ गए। यही नहीं वह तो अपनी चचेरी बहन शनाया कपूर को भी मात दे गईं। वैसे तो दोनों बहनें यहां वाइट कलर की आउटफिट्स में पहुंची थीं। लेकिन, दोनों का अंदाज एक-दूजे से एकदम जुदा था। जिसमें दोनों काफी स्टाइलिश लगीं, लेकिन सारी लाइमलाइट खुशी का छोटा-सा मोतियों वाला बैग चुरा ले गया और ऐसे में शनाया का किलर अंदाज अपना जलवा नहीं बिखेर पाया।
Kapoor Family की बेटियों ने White Colours की Outfits पहन छोड़ी छाप, लोग हुए कातिलाना look के Fans
Disclaimer
All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -