महाविद्यालय प्रशासन ने किया स्वागत
ऊना/सुशील पंडित: अटल बिहारी वाजपेई राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय, बंगाणा के वाणिज्य विभाग ने एक बार फिर अपने उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन से संस्थान और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला द्वारा बी.कॉम व एम.कॉम की घोषित परीक्षाफल सूची में महाविद्यालय की छात्रा कनिका ने बी.कॉम प्रथम वर्ष में शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय स्तर पर 11 वीं मेरिट रैंक प्राप्त की है। इस उपलब्धि के लिए महाविद्यालय प्रशासन की ओर से कनिका का भव्य स्वागत किया गया।
महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित एक समारोह में उन्हें सम्मानित किया गया, जहां छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने उनका उत्साहवर्धन किया। वाणिज्य विभाग का इस वर्ष का कुल परीक्षा परिणाम भी उल्लेखनीय रहा। बी.कॉम प्रथम वर्ष में 80% से अधिक विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, बी.कॉम द्वितीय वर्ष का परिणाम 96% रहा, वहीं बी.कॉम तृतीय वर्ष और एम.कॉम (प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर) में 100% परीक्षाफल प्राप्त हुआ है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा, यह परिणाम विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों की निष्ठा और महाविद्यालय के अनुशासित वातावरण का प्रतिफल है।
उन्होंने यह भी बताया कि इससे पूर्व महाविद्यालय की छात्राएँ रिया शर्मा और इशिता धीमान ने विश्वविद्यालय की टॉप 10 मेरिट सूची में स्थान बनाकर महाविद्यालय का मान बढ़ाया था। प्राचार्य डॉ. ठाकुर ने वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर अनिल शर्मा, प्रो. कृष्ण चंद और प्रो. कमलेश महाजन के शैक्षणिक योगदान की सराहना की और विभाग की टीम को बधाई दी।महाविद्यालय परिवार ने इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।यह सफलता न केवल महाविद्यालय बल्कि सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है और यह दिखाती है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी शैक्षणिक उत्कृष्टता का उज्ज्वल भविष्य संभव है।