ऊना/सुशील पंडित: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बुधान में मंगलवार को कांगड़ा सहकारी बैंक समिति के शाखा प्रबंधक पवन कुमार द्वारा राज्य सरकार व प्रदेश सरकार के द्वारा विद्यार्थियों को कोर्स करने के लिए बैंक के माध्यम से किस तरह लोन मिल सकता है तथा उस की अदायगी बैंक को किस प्रकार वापस करनी होगी यह पूरी जानकारी बच्चों को प्रदान की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व राज्य सरकार द्वारा इस योजना को इसलिए चलाया गया है कि कोई भी पैसे के अभाव से अपनी शिक्षा आधी अधूरी ना छोड़ें व अपनी मंजिल को हासिल कर सके। कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक लठियानी द्वारा संचालित एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता एवं जागरूक शिविर के दौरान शिविर में उपस्थित केंद्रीय सहकारी बैंक लठियानी के शाखा प्रबंधक पवन कुमार द्वारा शिविर में उपस्थित लोगों को राज्य सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शाखा प्रबंधक ने कहा कि इस शिविर को स्कूल में लगाया जाना इसलिए उचित समझा कि बच्चे अभिभावकों तक जानकारी पहुंचाने में कारगर सिद्ध होते हैं ताकि क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक लाभ इन योजनाओं का मिल सके।
उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, स्वयं सहायता समूह ,किसान क्रेडिट कार्ड के अलावा अनेकों कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया। इस दौरान उपस्थित स्थानीय स्कूल के प्रधानाचार्य एवं स्टाफ के अलावा किशोरी लाल, लालचंद ,ओम प्रकाश, जोगिंदर शर्मा, पवन ठाकुर, रमन कुमार, तृप्ता देवी, सीमा देवी ,बबीता देवी , ममता देवी, कमला देवी, मीना देवी आशा देवी ,सुमन, स्नेह लता, उषा देवी, कांता देवी ,प्रमिला देवी , रजिया , ममता देवी, अनीता देवी, अनु वाला, पवन कुमार, सतीश ,ओम प्रकाश, राजवीर, राजकुमार, मदन सिंह, अजीत, प्रीतम चंद, संजीव कुमार, अमर सिंह, के अलावा अन्य कई उपस्थित रहे।