बठिंडा। तीन साल पहले केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हुए किसान आंदोलन के दौरान कंगना ने एक्स पर एक पोस्ट किया था। कंगना रनौत ने पंजाब की 80 साल की एक बुजुर्ग महिला किसान को बिलिकिस बानो बताते हुए एक पोस्ट किया था। कंगना ने जिस 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की तस्वीर पोस्ट की थी वो मोहिंदर कौर थीं। वहीं, अब मंडी लोकसभा सीट से सांसद का चुनाव जीतने वाली कंगना रनौत को गुरुवार को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर द्वारा थप्पड़ मारे जाने मामले में उस वक्त कंगना ने बठिंडा की रहने वाली बुजुर्ग महिंदर कौर की फोटो ट्वीट करते हुए कहा था कि बुजुर्ग महिलाएं 100-100 रुपये लेकर प्रदर्शन में बैठतीं हैं। इसी को लेकर काफी विवाद हुआ था, जिसे देखते हुए महिंदर कौर वर्धी ने बठिंडा कोर्ट में कंगना के खिलाफ मानहानि का मुकदमा भी दायर किया था।
मोहिंदर कौर ने कहा- मैंने भी किसान आंदोलन में लिया था भाग
बुजुर्ग महिला महिंदर कौर बठिंडा के बहादुरगढ़ जांदियां गांव की रहने वाली हैं और उनका कहना है कि जिस कुलविंदर कौर ने कंगना को थप्पड़ मारा था उसने सही किया क्योंकि कंगना के पास बोलने की बिल्कुल भी ढंग नहीं है। उनके साथ जो भी हुआ सही हुआ है। क्योंकि दिल्ली में किसान आंदोलन में मैंने भी किसानों का हक लिया था और कंगना ने भी मुझ पर गलत बात की थी और कहा था कि महिंदर कौर जैसे बुजुर्ग 100 रुपये लेते हैं और धरने पर बेचो आंदोलन में शामिल होते हैं।