जबलपुरः यहां रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी बुजुर्ग मां के साथ मारपीट की। व्यक्ति ने अपनी छोटी बहन के साथ सरेराह मारपीट भी की। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी अपनी बहन को पीटते हुए नजर आ रहा है। घटना के बाद पीड़ितों ने पुलिस को सूचित कर दिया है।
जानकारी देते लार्ड गंज निवासी रीति गुप्ता ने बताया कि उनकी 70 वर्षीय मां सुगंधी गुप्ता रानीताल के पास स्थित पुश्तैनी दुकान में बैठती थीं, लेकिन उनका बेटा मनीष गुप्ता संपत्ति हथियाने के इरादे से उनकी दुकानदारी बंद करवाना चाहता था। आरोप है कि मनीष ने 26 अगस्त 2024 को अपनी मां को घर से बाहर निकाल दिया, जिसके बाद से वह अपनी बेटी रीति गुप्ता के घर रहने लगीं।
रीति गुप्ता ने बताया कि जब उन्होंने अपनी मां को बचाने के लिए दुकान पहुंचकर विरोध किया, तो उनके भाई ने बीच सड़क पर उनके साथ मारपीट की। लार्ड गंज थाना पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया। एसआई रामकुमार ने बताया कि यह विवाद संपत्ति को लेकर हुआ है। रीति गुप्ता की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।