पंचकूलाः जिले में इन दिनों कच्छा गैंग का कहर देखने को मिल रहा है। हाल ही में पिंजोर के गांव बिटना में कच्छा गैंग द्वारा डकैती करने के मकसद से घर मेें घुसकर हमला किया गया जिसमें परिवार के कई लोगों को चोटें आई हैं। डकैती करने आये गैंग के एक सदस्य को लोगों ने काबू किया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पिंजोर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। घर के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे में डकैती करने आये आरोपियों का वीडियो भी कैद हुआ है जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
जानकारी देते हुए पंचकूला के पिंजोर थाना क्षेत्र के बिटना गांव निवासी रोहित शर्मा ने बताया कि उनके घर में देर रात कच्छा गैंग के करीब 4 लोग दीवार पर सीढ़ी लगाकर घुस गए। जैसे ही उन्हें कुछ आवाज आई तो वह उठ गए जिसके चलते सभी आरोपी कमरे में छुप गए। बाद में उन्होंने हमारे परिवार के लोगों पर हमला कर दिया। उनके पास गुलेल नुमा चीज थी जिससे उन्हों हमला किया। घटना में घर के कुछ मेंबर घायल हुए हैं। वहीं उन लोगों के एक सदस्य को पकड़ा लिया गया है और पुलिस के हवाले किया गया है, जबकि अन्य लोग भाग गए। आरोपी के सिर पर चोट लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
घटना की सूचना मिलने के बाद पिंजोर थाना प्रभारी जगदीश अपनी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फोरेंसिक की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सेम्पल व फिंगर प्रिंट एकत्रित किए। थाना प्रभारी जगदीश ने बताया कि घटना के बाद पूरे जिले की पुलिस को अलर्ट कर दिया है और क्राइम ब्रांच की टीमें भी आरोपियों की तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि 1 आरोपी को लोगों ने पकड़ा है, जबकि 3 लोग भागने में सफल रहे। जल्द ही बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।