ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश महिला व पुरुष बैडमिंटन चैंपियनशिप में शनिवार को खेले गए मुकाबला में ज्योतिष्का, भारती, रूबी और प्रज्ञा ने अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। कांगड़ा की ज्योतिष्का ने हमीरपुर की सरगम ठाकुर को, कांगड़ा की ही रूबी ने मंडी की गरिमा वर्मा को, कांगड़ा की ही भारती शर्मा ने हमीरपुर की श्रेया राणा को और शिमला की प्रज्ञा वर्मा ने कांगड़ा की अमृता ठाकुर को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
लड़कियों के डबल क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कांगड़ा की भारती और रुबी की जोड़ी ने ज्योतिष्का और कृतिका ठाकुर को, छवि ठाकुर और यक्षिता सामरा की जोड़ी ने परीक्षा और रितिका की जोड़ी को, कांगड़ा की अमृता ठाकुर और सिमरन पंडिता की जोड़ी ने सरगम ठाकुर और तास्वी गुप्ता की जोड़ी को, गरिमा वर्मा और प्रज्ञा वर्मा की जोड़ी ने ऊना की आकृति और शिवांजलि की जोड़ी को और आर्य मेहता व प्रज्ञा वर्मा की जोड़ी ने मिक्स डबल क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कांगड़ा के गौरव नेगी और प्रिया की जोड़ी को पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
प्रतियोगिता के चीफ रेफरी मोहित दत्ता ने कहा कि इससे पहले आज खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में हमीरपुर के शिवांश ने कांगड़ा के हरजीव को, चंबा के यश वशिष्ठ ने ऊना के अनमोल कालिया को, ऊना के आदित्य शर्मा ने सिरमौर के हर्षित नौटियाल को, सोलन के अकशिव दत्ता ने मंडी के राहुल ठाकुर को, शिमला के पार्थिव ने हमीरपुर के जतिन गुप्ता को, कांगड़ा के कर्ण शर्मा ने सिरमौर के रक्षित को, हमीरपुर के देवांश राणा ने शिमला के समक्ष को और ऊना के कर्ण चौधरी ने बिलासपुर के प्रणव चंदेल को पराजित किया।
पुरुषों के फ्री क्वार्टर फाइनल डबल मुकाबलों में प्रणव चंदेल और शिवांश की जोड़ी ने कांगड़ा के ललित मोहन और राजदीप नेगी को, ऊना के आदित्य और सूर्यांश की जोड़ी ने कल्लू के अंकुश शर्मा और सन्नी को, शिमला के समक्ष और कर्ण नेगी की जोड़ी ने हमीरपुर के अंश चोपड़ा और शिवांश राणा को, मंडी के अर्जुन नरोटा और राहुल ठाकुर की जोड़ी ने कांगड़ा के मोहित और प्रतीक सिंह राणा को, जतिन गुप्ता और कर्ण शर्मा की जोड़ी ने सिरमौर के नीतीश और रक्षित को, आर्य मेहता और पार्थिव की जोड़ी ने आशीष ठाकुर और कुलदीप कुमार को, ऊना के आरुष शर्मा और रजत कांग की जोड़ी ने दातुल चौहान और कर्ण चौधरी की जोड़ी को, सोलन के अकशिव दत्ता और तनवीर की जोड़ी ने हमीरपुर के आर्यन डोगरा और कार्तिक रतन को पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
इसके अलावा मिक्स डबल्स मुकाबले में आरुष शर्मा और परीक्षा की जोड़ी ने कांगड़ा के प्रतीक सिंह राणा और ज्योतिष्का की जोड़ी को, शिमला के समक्ष और यक्षिता सामरा की जोड़ी ने ऊना के अनमोल कालिया और छवि ठाकुर तथा जतिन गुप्ता और रूबी की जोड़ी ने सोलन के अकशिव दत्ता और तास्वी गुप्ता की जोड़ी को पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव व ऊना जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव अशोक ठाकुर, हिमाचल प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव रमेश ठाकुर और प्रतियोगिता के चयन समिति के सदस्य राजेंद्र शर्मा ने कहा कि रविवार को प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी नॉर्थ जोन बैडमिंटन चैंपियनशिप और राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगे।