जालंधरः शहर के भार्गव कैंप इलाके में कबाड़ की दुकान में आग लगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह आपसी विवाद था। आग इतनी तेजी से फैली कि दुकान के बाहर रखा कबाड़, सीसीटीवी कैमरे, तारें और अन्य सामान जलकर खाक हो गया।
जानकारी देते पीड़ित युवती ने बताया कि मोहल्ले का एक युवक जिसने शायद शराब पी रखी थी उससे किसी बात को लेकर बहस कर रहा था। उसकी बहन और जीजा उसको लेकर गए। बाद में वह दुकान पर फोन सुन रही थी तो वो युवक दोबारा आया और उसकी कुर्सी और गद्दी आग में फेंककर चला गया। वो उसके घर उसकी बहन को बताने गई तो आग देखते ही देखते दुकान के बाहर रखे सामान को लग गई।
जब तक वह दुकान पर पहुंची तब तक आग बेकाबू हो चुकी थी और चारों तरफ धुआं फैल गया था। ऊपर की मंजिल पर मौजूद छोटा बच्चा भी आग की चपेट में आने वाला था, जिसे पड़ोसियों ने सीढ़ी लगाकर सुरक्षित बाहर निकाला। आग लगने के बाद मोहल्ले के लोगों ने बाल्टियों और पाइप से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। बिजली का करंट चालू होने के कारण स्थिति और भी खतरनाक हो गई थी।
इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। पीड़ित परिवार का कहना है कि आग से उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। दुकान में रखा कबाड़, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान और कैमरे पूरी तरह जल गए।
पुलिस और बिजली बोर्ड की टीम भी मौके पर पहुंची और जली हुई तारों को काटकर करंट बंद किया गया। फिलहाल पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।