ऊना/सुशील पंडित: जिला ऊना के थाना हरोली के अंतर्गत पुबोवाल से पालकवाह क़ी तरफ आ रही एक तीन पहियों वाली मोटर साइकिल के साथ जुगाड़ करके बनाई गई रेहड़ी, पालकवाह चौंक मे अनियंत्रित होकर सडक किनारे दीवार से टकराने से हादसा हो गया जुगाड़ करके बनाई गई रेहड़ी में दस के करीब लोग सवार थे। जिसमे महिला और बच्चे भी शामिल है। जिसमे एक महिला क़ी मौत हो जाने क़ी जानकारी मिली है इस हादसे में घायल लोगो का सिविल अस्पताल हरोली तथा क्षेत्रीय अस्पताल इलाज के लिए लाया गया है यह सभी लोग परवासी मजदूर है।
अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टर के मुताबिक हादसे में घायल लोगो को इलाज के लिया लाया गया है जिसमे तीन घायलों को पीजीआई रेफर किया है जबकि बाकी घायलों का उपचार किया जा रहा है ।
