चंडीगढ़: चीफ जस्टिस पंजाब ने बड़े स्तर पर विभिन्न जिले के जजों के तबादले किये है। जारी किये गए आदेशों के मुताबिक इन तबादलों मे कई सेशन जजों को नए जिले मिले है। इसके साथ ही कई जजों को प्रोमोट कर ADJ के पद पर तैनात कर दिया गया है। निचे दी गई सूचि मे जजों के नाम और ट्रांसफर की जानकारी शामिल है।