दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध कब्जों को हटाने के आदेश,दो पहिया चालकों को पढ़ाया नियमों का पाठ
बंगाणा बाजार में दुकानदार दुकान के बाहर सड़कों या फुटपाथ पर न रखें समान:सोनू गोयल
ऊना/सुशील पंडित:
उपमंडल बंगाणा बाजार में उपमंडलाधिकारी नागरिक बंगाणा सोनू गोयल के साथ थाना प्रभारी अनिल उपाध्याय की सयुक्त टीम ने शनिवार को फील्ड में उतर कर चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। और चालान भी काटे। वहीं बंगाणा बाजार में दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर किए अवैध कब्जों को हटाने के आदेश दिए। ताकि जाम की स्थिति न हों। एस डी एम बंगाणा सोनू गोयल ने कहा कि बंगाणा बाजार उपमंडल या फिर बंगाणा बाजार में कोई हुडदंगबाजी सहन नहीं होगी। और न ही यातायात नियमों के उलंघन करने वाले बक्शे जाएंगे। उन्होंने कहा कि बंगाणा बाजार में सभी दुकानदार फुटपाथ से पीछे अपनी दुकानों का समान लगाएंगे।
सड़क के साथ बने फुटपाथ को जनता के लिए पैदल चलने के लिए छोड़ेंगे। और अगर कोई दुकानदार आदेशों की अवहेलना करेगा तो उस पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पैदल चलने वालों के लिए फुटपाथ बनाया है। लेकिन दुकानदार या तो अपना समान फुटपाथ पर रख रहे है। या फिर अपनी दो पहिया गाड़ियों को फुटपाथ पर खड़ा कर रहे हैं। लेकिन अब कोई मनमानी नहीं चलेगी। उपमंडलाधिकारी बंगाणा सोनू गोयल ने थाना प्रभारी बंगाणा अनिल उपाध्याय को भी आदेश दिए है कि उपमंडल बंगाणा मुख्यालय पर कानून को अपने हाथ में लेने बालों को चाहे वह दुकानदार है या फिर गाड़ी चालक है उन पर सख्त करवाई अमल में लाई जाए।
ताकि बंगाणा में न जाम की स्थिति बने। और न ही अवैध कब्जे हों। बताते चलें कि उपमंडलाधिकारी नागरिक बंगाणा सोनू गोयल ने पुलिस दस्ते के साथ शनिवार शाम पांच बजे बंगाणा में दस्तक दी और दुकानदारों के पास जाकर अवैध कब्जों को लेकर पूछताछ शुरू कर दी। जिससे बंगाणा दुकानदारों में हड़कंप मच गया और कई दुकानदारों ने आनन फानन में फुटपाथ या फिर दुकान के बाहर सड़कों पर सजाया समान तुरंत उठा लिया।
बंगाणा चौक पर नहीं होगा बस का ठहराव,उसके लिए बनाए अलग जगह
उपमंडलाधिकारी बंगाणा सोनू गोयल ने कहा कि बंगाणा चौक के दोनों छोर पर उना और हमीरपुर जाने वाली निजी और सरकारी वस का कोई ठहराव नही होगा। उसके लिए अलग जगह चयनित की जाएगी। और बंगाणा चौक पर नादौन से आने वाली किसी बस को मोड़ने के कोई आदेश नहीं होंगे। उसके लिए हमने आर एम उना से बात कर ली है। सोनू गोयल ने कहा कि अगर यातायात को सुचारू रखना है और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना है तो कानून व्यवस्था को सुचारू रूप देना होगा।
सोनू गोयल ने कहा कि बंगाणा बाजार में किसी प्रकार का दुकानदार कोई अवैध कब्जा नही कर सकता है। और हमने दुकानदारों को सख्त हिदायत दे दी है। और अगर फिर भी कोई दुकानदार आदेशों की अवहेलना करेगा तो हमने बंगाणा पुलिस को आदेश दे दिए है। कि उन पर सख्ती से कार्रवाई अमल में लाई जाए। बंगाणा में शांति पूर्वक माहौल बनाने के लिए हर ठोस कदम उठाए जाएंगे।