दून के विधायक राम कुमार चौधरी ने बांटे पुरस्कार
बरोटीवाला/सचिन बैंसल: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल झाड़माजरी ने अपना वार्षिक समारोह में मनाया। इस स्कूल के कैंपर में आने वाली प्राथमिक स्कूल झाड़माजरी, दसोरा माजरा, बहमंडी व कुंजाहल के बच्चों ने भी अपना वार्षिक समारोह मनाया। इस मौके पर मेधावी व खेलकूद में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि दून के विधायक राम कुमार चौधरी रहे। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। स्कूल की प्रधानाचार्य सुशीला कश्यप ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। मंच के संचालन विज्ञान अध्यापक बृजेंद्र पाल ने किया।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना व दीप प्रज्जवलन से हुई। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलित की। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। शिक्षा के क्षेत्र में छटी कक्षा से रंजनी, वंश, नविता, राजमौर्या, बीभा व सन्नी, सातवीं कक्षा के कल्पना, निशा, शीलम, संध्या, सरस्वती, प्रीति, 8वीं से लक्ष्मी, मुस्कान, जोया प्रवीण, बेबी, सेंकी व खुशबू को सम्मानित किया गया। भाषम में अंकिता, नैना व दीपिका तथा खेलकूद में सूरज, सुमीत, सत्यम, अतुल व श्वेता को पुरस्कार दिए गए।
विधायक राम कुमार चौधरी ने बच्चों को पुरस्कार बांटे। उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से स्कूल को 20 हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए वचनबद्ध है और इस बार 472 करोड़ शिक्षा पर व्यय किए जा रहे है।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अच्छरपाल कौशल, उपप्रधान मुख्तयार मोहम्मद, बरोटीवुाला के उपप्रधान सोनू शर्मा, दून से सेवाल दल प्रमुख सुरेंद्र रघुवंशी, सोहनलाल रघुवंशी,पंचायत सचिव बिंदर कौर, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष दयाराम रेंंजर, सऩेड के प्रधान मेहर चंद, अल्पसंख्यक सेल दून के अध्यक्ष मलूक, पूर्व उपप्रधान दीवान चंद, पूर्व पंच तारा देवी, रंजु देवी, कृषी कौशल, ऊर्मिला, कांता देवी, भोगो देवी, सलोचना व सुमन ने भाग लिया। दून के विधायक राम कुमार चौधरी अव्वल रहने वाले बच्चों को स्मृति चिंह देकर सम्मानित करते हुए