गुरुग्रामः शहर में बीते 2 दिनों में 2 ज्वेलरी शोरूम में चोरी की वारदातों ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है। पहले अनुश्री ज्वेलर्स से चोरी का मामला सामने आया था, अब जेवर महल ज्वेलरी शोरूम को भी चोरों ने निशाना बनाया है। इस दौरान सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिनके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।
ताजा मामले में लक्ष्मी नगर स्थित जेवर महल ज्वेलरी शोरूम में दोपहर करीब 2 बजे 2 महिलाएं ग्राहक बनकर दुकान में आईं। उन्होंने पहले कुछ गहने देखने की बात कही और सेल्सगर्ल को बातचीत में उलझा लिया। इस दौरान जब सेल्सगर्ल का ध्यान हटा तो एक महिला ने सोने की बाली को डिब्बे से उठाकर अपनी साथी महिला को दे दी। फिर थोड़ी देर बाद उसने कुछ अन्य गहने भी ऐसे ही करके अपने पर्स में रख लिए।
इस तरह उन्होंने करीब 5 लाख रुपये मूल्य के सोने के गहने अपने बैग में रख लिए और दुकान से निकल गईं। दुकान मालिक को चोरी का पता तब चला जब सेल्सगर्ल ने शाम को गहनों का मिलान किया। शोरूम के सीसीटीवी फुटेज में दोनों महिलाओं की पूरी करतूत रिकॉर्ड हो चुकी है।
दो दिन में दूसरी वारदात, पुलिस ने बढ़ाई चौकसी
इससे पहले सेक्टर 14 स्थित अनुश्री ज्वेलर्स में भी इसी तरह की चोरी की घटना सामने आई थी। वहां भी चोरों ने लाखों के गहने चोरी कर लिए। गुरुग्राम पुलिस ने दोनों मामलों की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदिग्ध महिलाओं की पहचान करने में जुट गई है।