जयपुरः जिले से एक बहादुर ज्वेलर द्वारा 3 लुटेरों से अकेले ही भिड़ जाने का मामला सामने आया है। दरअसल, बीती शाम एक ज्वेलरी शोरुम में लूट करने 3 बदमाश घुस गए और बंधक बनाने का प्रयास करने पर ज्वेलर बदमाशों से भिड़ गया। वह हाथापाई करते हुए चिल्लाने लगा। पकड़े जाने के डर से लुटेरे शॉप से फरार हो गए। इस दौरान सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
Filmy Style में लुटेरों से भिड़ा Jeweller, बैग छोड़कर Shop से भागे आरोपी, देखें Video#News #Latsenews #crime pic.twitter.com/SSKbdPbsdE
— Encounter India (@Encounter_India) June 17, 2025
जानकारी मुताबिक, बजाज नगर के अर्जुन नगर फाटक पर प्रमोद श्रीमाल का पीएस ज्वेलर्स नाम से शोरुम है। सोमवार दोपहर वह शोरुम पर अकेले बैठे थे। दोपहर करीब 3:10 बजे एक युवक आया। कस्टमर बनकर आए युवक ने जेंट्स के कानों की बाली मांगी। उसे मना किया। दूसरा युवक आ गया और उसने सोने की चेन मांगी। उसे कहा कि हमारे पास सोने की चेन नहीं मिलती। इसके लिए पहले ऑर्डर देना पड़ता है। तब तक तीसरा युवक दुकान में आ गया। उसने मुंह पर कपड़ा बांध रखा था। युवकों की गतिविधियां संदिग्ध देख प्रमोद काउंटर के बाहर आ गए। इसी बीच नकाबपोश बदमाश ने उन्हें पकड़ कर काउंटर की तरफ दबा दिया।
बदमाशों ने शोरुम के अंदर ज्वेलर को बंधक बनाने का प्रयास किया। हाथापाई करते हुए बदमाशों से भिड़ा ज्वेलर गेट की तरफ भागा। पीछे भागे बदमाशों ने ज्वेलर को पकड़ने का प्रयास किया। तब तक ज्वेलर ने गेट खोलकर शोर मचाना शुरू कर दिया। पकड़े जाने के डर के चलते बदमाश भाग निकले। इस दौरान एक बदमाश को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह शर्ट और बैग शोरूम के गेट पर ही गिराकर भाग गया। बैग में रस्सी और हथौड़ी रखी मिली। लूट की कोशिश की सूचना पर बजाज नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसएचओ सुरेन्द्र सैनी ने बताया कि बदमाशों के बैग को जब्त कर लिया गया है। पुलिस शोरूम के सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए तीनों बदमाशों की तलाश कर रही है।