नशे से लाखों माताओं के पुत्र मरे, क्या तब मां के दर्द की याद नहीं आई …
अमृतसर: जिले के हलका पूर्वी से Jeevan Jyot Kaur ने अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की पत्नी Ganieve Majithia के बयान पर करारा जवाब दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि “आज मैं मैडम गणिव मजीठिया जी को सुन रही थी। वह कह रही थीं कि विजिलेंस की सुबह छापेमारी के दौरान उनके बच्चे सोए हुए थे। जिन्हे उठा लिया गया और नाश्ता भी दिया गया, जिससे वह परेशान हो गई। यह सुनकर मुझे एक मां होने के नाते दर्द हुआ।
MLA #JeevanJyotKaur hit back at #GanieveMajithia#breakingnews #punjabnews #latestnews
WHERE IS MEHFEEL #ISRO #MEHFEELSZN pic.twitter.com/NtruPzUgbo
— Encounter India (@Encounter_India) June 25, 2025
विधायक जीवनजोत कौर ने गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि जब बात अपने बच्चों की आती है तो हमें हर छोटी बात भी बड़ी लगती है। लेकिन वह मजीठिया जोड़े से पूछना चाहती है कि जब लाखों माताओं के पुत्र नशे की भेंट चढ़ रहे थे, क्या आपको तब दर्द नहीं हुआ। जब नशे के कारण घर उजड़ रहे थे, जब माताएं अपनी आंखों के सामने बच्चों को मरते देख रही थीं, क्या तब आपको मां का दर्द महसूस नहीं हुआ?’
विधायक जीवनजोत कौर ने मजीठिया परिवार पर नशा तस्करी से जुड़ने के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “आप नशा तस्करों के साथ जुड़े रहे हैं। आपने इन हालातों का फायदा उठाया है। जब लोगों के बच्चों पर असर पड़ता है, तो एक मां को कितना दर्द होता है, यह आप भी सोचिए।”