RK Enterprises का आया बयान
अमृतसरः पंजाब में 31 मार्च के बाद नए ठेके अलॉट कर दिए गए हैं और आरके एंटरप्राइजेज ने न्यू अमृतसर और रंजीत एवेन्यू में शराब के ठेके अपने कब्जे में ले लिए हैं, लेकिन आबकारी विभाग ने अब इनके ठेके 2 दिन के लिए सील कर दिए हैं जिसको लेकर आरके एंटरप्राइजेज ने प्रेस वार्ता कर आबकारी विभाग पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि जब से हमने शराब के नए ठेके लिए हैं, तब से हमने अपना पूरा रजिस्टर बना रखा है और आबकारी निरीक्षक भी उस पर हस्ताक्षर करते हैं और हम उसी के अनुसार नीति का पालन कर रहे हैं, लेकिन आबकारी विभाग के कुछ अधिकारी हमें डबल रेट पर शराब बेचने के लिए कह रहे हैं, जो हम नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण वे हमसे रंजिश निकाल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमने 50-50 करोड़ रुपए खर्च करके फर्मों को ठेकों पर लिया हुआ है और सरकार ने जो कोटा तय किया है, वही हमारे लिए तय है। ओपन कोटा स्कीम में आप जितने मर्जी कंजक्शन लेना चाहते हैं, ले सकते हैं और पूरे पंजाब में करीब 200 ग्रुप हैं और हम सरकार द्वारा तय किए गए रेट के अनुसार ही शराब बेच रहे हैं, लेकिन अब हमारे शराब के ठेके दो दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं। उन्होंने पंजाब सरकार से न्याय की गुहार लगाई है।
आबकारी विभाग के अधिकारी ने बताया कि आरके एंटरप्राइजेज शराब समूह ने विज्ञापन का उल्लंघन किया है, जिसके लिए उन्हें दो दिनों के लिए अपनी शराब की दुकानें बंद करने की सजा दी गई है। मामले में मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आबकारी विभाग ने उन्हें लिखकर दिया था जिसके चलते वे ठेका बंद करने आए हैं। किसी भी तरह की अनहोनी घटना से बचने के लिए और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पार्टी तैनात कर दी गई है।