अमृतसरः सचखंड श्री हरमंदिर साहिब को लेकर पिछले पाँच दिनों से लगातार मिल रही धमकियों मिल रही है। इस संबंध में श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यवाहक जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गर्गज ने सख्त प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ किसी धार्मिक स्थल को नहीं, बल्कि पूरी मानवता को धमकी देने जैसा है। उन्होंने पंजाब सरकार और केंद्र सरकार से मांग की कि इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले दोषियों को बिना किसी देरी के गिरफ्तार किया जाए और खालसा पंथ के समक्ष उन्हें नेस्तनाबूद किया जाए।
ज्ञानी गर्गज ने कहा कि सचखंड श्री हरमंदिर साहिब एकमात्र ऐसा पवित्र स्थान है, जो पूरी दुनिया में मानवता, सेवा और समरसता का संदेश देता है। यहाँ के चारों द्वार हर धर्म, हर जाति और हर देश के श्रद्धालुओं के लिए खुले हैं, और प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग यहाँ नतमस्तक होने आते हैं। उन्होंने कहा कि पांच दिनों से मिल रही धमकी भरी ईमेल्स ने न केवल सिख संगत को विचलित किया है, बल्कि यह चिंता का विषय है कि इतनी तकनीकी प्रगति और संसाधनों के बावजूद भी सरकार असली अपराधी तक नहीं पहुँच पाई है।
पुलिस ने भले ही फरीदाबाद निवासी शुभम दुबे को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, लेकिन धमकियों का सिलसिला अब भी जारी है, जिससे प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठते हैं। जत्थेदार गर्गज ने कहा कि ऐसे तत्वों का उद्देश्य सिख समुदाय को डराना और श्रद्धालुओं में भय का माहौल बनाना है, जिससे गुरुघर की संख्या को कम किया जा सके। लेकिन उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि डर सिख के स्वभाव में नहीं होता और ऐसी कोई ताकत सिखों को सचखंड श्री हरमंदिर साहिब जाने से नहीं रोक सकती।
उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब सिखों पर प्रतिबंध थे, तब भी वे इस पवित्र स्थल पर स्नान करने पहुंचे थे। इस अवसर पर सचखंड श्री हरमंदिर साहिब के महाप्रबंधक श्री भगवंत सिंह धंगेरा भी उपस्थित रहे। जत्थेदार गर्गज ने सिख संगत से अपील की कि वे बिना किसी भय के पहले की तरह ही गुरुघर पहुँचें और माथा टेकें।