मोगाः आज पूरी दुनिया में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी ही श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है। श्री कृष्ण का जन्म देवकी और वासुदेव के घर हुआ, लेकिन उनका पालन पोषण वृंदावन में माता यशोदा और नद के घर पर हुआ था। सनातन धर्म में यह दिन सब से बड़ा दिन माना जाता है। यह त्यौहार भाद्र पद के आठवें अंधेरे के दिन में आता है और इस दिन की पूजा विशेष पूजा मानी जाती है और काफी संख्या में श्रद्धालु व्रत भी रखते है।
वहीं मोगा में भी जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं। मोगा के प्राचीन गीता भवन मंदिर में खास तौर पर जन्माष्टमी मनाई जा रही है। यह गीता भवन मंदिर 1008 स्वामी वेदांता नंद जी की तापों भूमि है, जहां पर 1962 से लेकर आज तक हर रोज गीता का पाठ और श्री कृष्ण की लीलाओं की कथा होती है। गीता भवन में आज सुबह से ही श्रद्धालु यहां पर पहुंच कर पूजा अर्चना कर रहे है। वहीं स्वामी वेदांत प्रकाश और प्रधान ट्रस्टी सुनील गर्ग ने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं के आने की पूरी व्यवस्था है। पर्व को भव्य तरीके से मनाया जाएगा।