जालंधर, ENS: जालंधर-भोगपुर हाईवे पर बस की फेट से कार बेकाबू हो गई। इस दौरान हाईवे पर कार पलट गई। हादसा इतना भयानक था कि हादसे में गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत यह रही कि हादसे में भुलत्थ के परिवार के 4 सदस्यों की जान बच गई। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बस की फेट लगने से कार हाईवे पर पलट गई थी। कार के एयरबैग खुल गए जिससे परिवार के चारों सदस्यों की जान बच गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है।
भुल्लथ के विमल मेहता ने बताया कि वह परिवार के साथ जा रहे थे कि चौलांग के पास पंजाब रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी। वह गाड़ी को संभाल नहीं पाए और यह हाईवे के किनारे लगी ग्रिलों से टकराकर पलट गई। गनीमत रही कि एयरबैग खुल गए जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। वहीं, सड़क सुरक्षा फोर्स के एएसआई सतनाम सिंह ने बताया कि हादसे से ट्रैफिक जाम लग गया था जिसे टीम ने सुचारू करवाया। वहीं, बस चालक की पहचान लुधियाना के रहने वाले बलजीत सिंह के रूप में हुई है। संबंधित थाने को सूचना दे दी गई है।