जालंधरः भारी बारिश के कारण पंजाब के कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। प्रभावित क्षेत्रों में सरकार, प्रशासन और विभिन्न एनजीओ लगातार बचाव व राहत कार्य चला रहे हैं। इसी कड़ी में जलंधर के युवा भी पूरे दिल से सेवा कार्यों में जुटे हुए हैं। Eduyouth फाउंडेशन और Animal Protection फाउंडेशन की टीम मिलकर बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री पहुंचा रही है। ये युवा जरूरतमंद परिवारों तक खाना, दवाइयां और डॉक्टरों की टीम ले जाकर इलाज की सुविधा उपलब्ध करवा रहे हैं।
इसके साथ-साथ बेज़ुबान जानवरों के लिए चारा और चिकित्सीय सहायता भी मुहैया कराई जा रही है। युवाओं का कहना है कि इस प्राकृतिक आपदा की घड़ी में सभी को मिलकर एक-दूसरे का सहारा बनना चाहिए, ताकि बाढ़ से प्रभावित लोगों और जानवरों की जान बचाई जा सके।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि मौसम सामान्य होने के बाद भी उनकी सेवा जारी रहेगी, ताकि बीमारियों के फैलाव को रोका जा सके। इस बीच, बाढ़ पीड़ितों ने भी अपनी चिंता जताई। उनका कहना है कि 2023 की बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई अब तक नहीं हो पाई है। यदि सरकार जल्द मुआवजा नहीं देती, तो आने वाले वर्षों में और अधिक नुकसान का खतरा रहेगा। प्रभावित परिवारों ने सरकार से अपील की है कि उन्हें शीघ्र आर्थिक सहायता दी जाए ताकि वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें।