पठानकोटः जिले के चक्की पुल नाके पर संदिग्ध परिस्थितियों में सीनियर कांस्टेबल बलवीर पाल सिंह की अपनी ही राइफल से गोली लगने का मामला सामने आया है। घटना के बाद सीनियर कांस्टेबल बलवीर पाल गंभीर जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल पठानकोट में दाखिल करवाया गया है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 8 बजे फॉन कॉल आई थी कि चक्की पुल नाके पर ड्यूटी पर मौजूद सीनियर कांस्टेबल बलवीर पाल को उसी की राइफल से गोली लगी है जिसके चलते उन्हें नीजि अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है। उन्हें इस दौरान हैड इंजरी आई है और उनका इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जालंधर का रहने वाला है और यहां चक्की पुल पर सुबह ही ड्यूटी पर आया था।