जालंधर, ENS: कनाडा में चल रहे सबसे बड़े अवैध ड्रग लैब को लेकर बीते दिन आरसीएमपी की एक स्पेशल यूनिट ने भंडाफोड़ किया था। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में ड्रग्स, केमिकल और हथियार बरामद किए गए थे। वहीं इस मामले को लेकर जालंधर के गगनप्रीत सिंह रंधावा ने वीडियो जारी कर अहम खुलासे किए है। दरअसल, जालंधर के गोल गांव के युवक रंधावा को लेकर सोशल मीडिया पर खबर वायरल हो रही थी।
जिसमें कहा जा रहा था कि गगनदीप रंधावा को ड्रग लैब मामले में पकड़ा गया है। वहीं गगनदीप रंधावा ने वीडियो जारी करके बताया कि उनके नाम को लेकर गलत खबरें सोशल मीडिया पर चलाई जा रही है। गगनदीप ने कहा कि वह कनाडा में बिल्कुल ठीक है और वह वहां पर सरी में बैठा हुआ है।
वीडियो में गगनदीप ने कहा कि कि मेरा गांव गोल गांव है और मेरे पिता का नाम कुलवंत सिंह है। गगनदीप ने कहा कि निजी चैनल मेरी फोटो के साथ गलत खबर चला रहा है। मैं तो बाहर serry में बैठा हूं और मैं घूम रहा हूं मेरा ऐसा कोई भी लेना देना नहीं है, सब ठीक है यह फेक न्यूज़ है। वहीं परिवार ने कहा कि इस मामले में उनके बेटे की गलत खबर चलाकर उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस मामले में कानून का सहारा लेकर कार्रवाई करेंगे।