फगवाड़ाः कपूरथला जिले की तहसील फगवाड़ा के गांव दुग्गां बेई को पार करते समय भाई-बहन हादसे का शिकार हो गए। दरअसल, साइकिल पर जा रहे भाई-बहन की स्लिप होने के कारण के वह पुल से बेई में गिर गए और पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई। मृतक भाई-बहनों की पहचान 37 वर्षीय दीपा और 27 वर्षीय प्रीति ऊचा गांव निवासी जालंधर के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर के समय साइकिल पर पंचायत ऊंचा जिला जालंधर के निवासी भाई-बहन अपने घर से गांव जगपाल जा रहे थे।
जब वे गांव दुग्गां के बीच को पार करने लगे तो साइकिल अचानक स्लिप हो गया और पुल पर कोई रेलिंग न होने के कारण दोनों पानी में गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने हंगामा किया तो लोग इकट्ठे होने लगे जब तक दोनों को बाहर निकाला गया तब तक दोनों भाई-बहन की पानी में डूबने के कारण मौत हो चुकी थी, जिनकी लाशों को सिविल अस्पताल फगवाड़ा ले जाया गया।
उधर, हल्का फगवाड़ा के विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल और गांव जगपालपुर के निवासी अवतार सिंह मांगी ने बताया कि जिस जगह पर यह हादसा हुआ है, ठीक वहां से कुछ ही देर पहले वे मौके पर देखने गए थे। क्योंकि उस रास्ते पर जो पुल है, वह बहुत छोटा है, जिससे लोगों को पार करने में काफी कठिनाई हो रही थी। उन्होंने कहा कि उस रास्ते से कुछ ही समय बाद ही यह हादसा हो गया, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने बताया कि इन बच्चों के बेई में गिरने के बाद मौके पर मौजूद नौजवान ने दोनों की मृत बाहर निकाला और लोगों के सहयोग से उन्हें सिविल अस्पताल फगवाड़ा पहुंचाया।