जालंधर, ENS: पंजाब में किसानों द्वारा आज फिर से हाईवे जाम करके प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं किसानों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को लेकर राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान एक सिख व्यक्ति की पुलिस अधिकारी से बहसबाजी की घटना भी सामने आई है। दरअसल, जैसे ही सिख व्यक्ति द्वारा उच्च अधिकारी को फोन लगाने की बात कही गई, तो पुलिस अधिकारी भड़क गया और व्यक्ति का फोन छीनने लगा।
जिसके बाद पहले तो पुलिस अधिकारी और सिख व्यक्ति बहसबाजी करते है, लेकिन दोनों में विवाद इतना बढ़ जाता हैकि पुलिस अधिकारी व्यक्ति का फोन छीन लिया। जिसके बाद अन्य पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंच जाते है। इस दौरान पुलिस अधिकारी द्वारा कर्मियों को व्यक्ति को पकड़ने के लिए कहा जाता है। इस घटना की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें तैश में आए पुलिस अधिकारी द्वारा व्यक्ति का फोन छीनने पर कहा जा रहा हैकि वह जिसे मर्जी फोन लगा दें। बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने एसएसपी को फोन लगाने की बात कही थी।
जिसके बाद माहौल गरमा गया। वहीं घटना के बाद मौके पर किसान जत्थेबंदियां पहुंची और दोनों में विवाद शांत करवाया। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस अधिकारी द्वारा व्यक्ति को वहां से ‘चल जा ओए एत्थो चल जा’ कहकर धमकी दी गई। जिसके बाद बुजुर्ग किसान ने पुलिस अधिकारी से उक्त व्यक्ति द्वारा गुस्से में आए पुलिस अधिकारी से हाथ जोड़ कर माफी मांगी और मामला शांत करने के लिए कहा। इस दौरान पुलिस अधिकारी किसानों को बता रहा है कि सिख व्यक्ति उससे पूछ रहा है कि मैं किस रास्ते से जाऊं, तो उसका खुद ही पुलिस अधिकारी जवाब देते हुए कह रहा हैकि अब इसे मैं बताऊं कि वह कहां से जाए।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित ने कहा कि उसकी माता अस्पताल में भर्ती है और वह अस्पताल में जाना चाहता था, लेकिन किसानों द्वारा हाईवे का रास्ता बंद किया गया है। इस दौरान व्यक्ति ने कहाकि उसने पुलिस अधिकारी को बस यार कहकर रास्ते से निकलने के लिए कहा तो पुलिस अधिकारी भड़क गए। व्यक्ति ने पुलिस अधिकारी पर गलत व्यवहार करने के आरोप लगाए है। व्यक्ति ने बताया कि उसकी माता की सिर की सर्जरी हुई है।