जालंधर,ens : त्योहारी सीजन के दौरान मिलावट की आशंका को लेकर स्वास्थ्य विभाग की फूड सेफ्टी टीम ने सक्रिय हुई है। त्योहारी सीजन में स्वास्थ्य विभाग की फूड सेफ्टी टीम ने बाजारों से मिठाइयों समेत अन्य खाद्य सामग्री के सैंपल भरे हैं। इन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया। टीम ने जिले के अलग अलग क्षेत्रों से मिठाइयों के 8 सैंपल भरे।
जानकारी के अनुसार सहायक कमिश्नर डाक्टर हरजोत पाल सिंह के नेतृत्व में फूड सेफ्टी ऑफिसर राशू महाजन, प्रभजोत कौर एंव मुकुल की टीम ने अर्बन एस्टेट, रामा मंडी, गढ़ा, फिल्लौर, गोराया इत्यादि श्रेत्रों से मिठाइयों के 8 सैंपल भरे। इस दौरान टीम ने साफ सफाई ने होने के कारण नकोदर में एक हलवाई का चालान भी काटा है। टीम द्वारा भरे गए उक्त सैंपल गुणवत्ता चैककरने के लिए खरड़ स्थित स्टेट लेबोरेटरी भेजे गए है।