Canada में Jalandhar की रहने वाली लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Canada में Jalandhar की रहने वाली लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत Canada में Jalandhar की रहने वाली लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

जालंधर,ENS : कनाडा गए पंजाब के एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। जब उनकी छोटी बेटी की वॉल-मार्ट में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान गुरसिमरन कौर के तौर पर हुई है, जो मूल रूप से जालंधर के सूरानुस्सी स्थित गुरु नानक नगर की रहने वाली थी। जानकारी के अनुसार वॉलमार्ट के ओवन में जलने से उसकी मौत हो गई।

मृतक गुरसिमरन कौर के ताया गुरविंदर सिंह ने बताया कि उनका भाई 2 साल पहले अपने परिवार के साथ कनाडा गया था। उक्त सभी पंजाब से ही पी.आर लेकर गए थे। गुरसिमरन कौर बारहवीं कक्षा की छात्रा थी और अपनी मां के साथ वॉल-मार्ट में काम करती थी। जानकारी के अनुसार शनिवार को भी गुरसिमरन कौर अपनी मां के साथ काम पर गई थी।

उसकी मां काम से वापिस आई और कुछ ही देर बाद उसे सूचना मिली कि उसकी बेटी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि गुरसिमरन की मौत बेकरी के ओवन में जलने से हुई, लेकिन परिवार का कहना है कि शनिवार और रविवार को ओवन नहीं चलाया जाता है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर की और मौत के असली कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *