जालंधर (ENS) : पूर्व विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़ के बेटे कंवरदीप सिंह मक्क का 22 जून को निधन हो गया था। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भोग एवं अंतिम अरदास कल रविवार गुरुद्वारा साहिब मॉडल टाउन मे दोपहर 1:30 से 3 बजे मे आयोजित की जाएगी।
बता दें कि बीजेपी नेता सरबजीत सिंह मक्कड़ के बड़े बेटे कंवरदीप सिंह मक्कड़ की तबीयत खराब चल रही थी। बीमारी के चलते उन्हें चेन्नई के अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। सरबजीत सिंह मक्कड़ भाजपा वर्तमान में जालंधर कैंट के हलका इंचार्ज हैं और आदमपुर से पूर्व विधायक भी रह चुके हैं।