Highlights:
- पंजाब के सरकारी स्कूलों में पहली बार मेगा पीटीएम का आयोजन।
- 2,000 रुपये की नई योजना छात्रों को स्किल्ड बनाने पर केंद्रित।
- अभिभावकों और शिक्षकों के बीच सीधा संवाद, शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने पर जोर।
जालंधर, 22 अक्टूबर, 2024: पंजाब के बीते दिन शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने 20 हजार सरकारी स्कूलों में मंगलवार को मेगा PTM (पेरेंट्स टीचर मीटिंग) का ऐलान किया था। शिक्षा मंत्री ने कहा था कि इस मीटिंग में जहां पंजाब के सीएम भगवंत मान स्कूलों में शिरकत करेंगे, वहीं कैबिनेट मंत्रियों से सहित आप विधायक भी अपने-अपने हलको में बने सरकारी स्कूलों का दौरा करेंगे। इसी के चलते आज नेहरू गार्डन स्कूल का दौरा करने कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत पहुंचे।
कैबिनेट मंत्री के स्कूल में पहुंचने पर स्कूल की प्रिंसीपल द्वारा कैबिनेट मंत्री को गुलदस्ता भेंट करके उनका स्वागत किया गया। मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने बताया कि आज पंजाब सरकार द्वारा राज्य भर के सरकारी स्कूलों में मेगा पीटीएम करवाई जा रही है। इसी के तहत वह नेहरू गार्डन स्कूल का दौरा करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि स्कूल के बाहर से तो वह कई बार गुजरते है, लेकिन काफी समय बाद आज स्कूल का दौरा करने का उन्हें अवसर मिला।
इस दौरान मोहिंदर भगत ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा स्कूल के बच्चों के लिए एक स्कीम लांच की गई है, जिसमें बच्चों का ग्रुप बनाया जा रहा है। इस ग्रुप के तहत सरकार द्वारा 2 हजार रुपए प्रत्येक बच्चे को मुहैय्या करवाएंगे जाएंगे। इन पैसों से बच्चों को कोई छोटा काम शुरू करवाया जाएंगा ताकि बच्चे जिंदगी में स्किल्ड हों और वह काम का हुनर सीख सकें। इसी के चलते बच्चों को बिजनेस सीखने की कला का पता चलता है। जिसके चलते वह आगे बढ़कर अच्छा बिजनेसमैन बन सकते है।
बता दें कि आज सरकार द्वारा स्कूलों में रखी गई यह मीटिंग काफी अहम है। इस दौरान पेरेंट्स को जहां बच्चों की खूबियों के बारे में बताया जा रहा है। वहीं, उनकी खामियों को सुधारने पर चर्चा हो रही। पेरेंट्स से शिक्षक उनकी भाषा में बातचीत कर रहे हैं। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में दी जा रही सुविधाओं के बारे पेरेंट्स को बताया जा रहा है। साथ ही उनका स्कूलों को सुधार करने के लिए फीडबैक लिया जा रहा है।”