जालंधर। नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अपनी मुहिम को जारी रखते हुए पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने भारी मात्रा में अफीम और हेरोइन के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कमिश्नर ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि कमिश्नरेट पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अपना अभियान तेज कर दिया है। इसी के तहत पुलिस पार्टी जालंधर के गवर्नमेंट कॉलेज के नजदीक लाडोवाली रोड पर चेकिंग कर रही थी, तभी उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति डीसी ऑफिस की तरफ से पैदल आ रहा है और उसके दाहिने हाथ में एक थैला है। पुलिस पार्टी को देखकर योगेश अबरोल उर्फ बावा पुत्र राकेश कुमार निवासी मकान नंबर 875 अर्जन नगर जालंधर ने थैला फेंककर भागने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि पुलिस पार्टी ने थैले की तलाशी ली तो उसमें से एक किलो अफीम बरामद हुई।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि उसके खिलाफ थाना नई बारादरी जालंधर में धारा 18-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर 145 दिनांक 27-06-2024 दर्ज की गई है। आरोपी के खिलाफ पहले से ही दो एफआईआर लंबित हैं और मामले की आगे की जांच जारी है। इसी तरह, स्वप्न शर्मा ने बताया कि जालंधर के नखा वाला बाग के नजदीक उदय नगर के पास गश्त के दौरान पुलिस पार्टी ने वडाला गांव की तरफ से मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को आते देखा। तलाशी के दौरान पुलिस ने युवकों से 100 ग्राम हेरोइन बरामद की, जिनकी पहचान यदवीर घारू उर्फ यादू पुत्र रणजीत सिंह निवासी गांव सलापुर बेट थाना तलवंडी चौधरियां कपूरथला और खुशविंदर सिंह उर्फ लाभा पुत्र बलवीर सिंह निवासी गांव कलरू थाना सुल्तानपुर कपूरथला के रूप में हुई है।
गिरफ्तार व्यक्तियों के इकबालिया बयानों के आधार पर एक अन्य आरोपी आदित्य पुत्र रूपेश कुमार निवासी मकान नंबर 156/6 भारगो कैंप नजदीक आरके वैष्णो ढाबा जालंधर को भी गिरफ्तार किया गया है। आगे की जांच जारी है और भविष्य में और जानकारी साझा की जाएगी।