जालंधर। शहर में नशे तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत आज कार्रवाई की गई। जिसके तहत थाना शाहकोट की पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 215 नशीली गोलियां बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान जसविंदर सिंह उर्फ जस्सा निवासी शाहकोट के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी अमन सैनी ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई सलिंदर सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान गांव राजेवाल के पास मौजूद थी, जहां उन्हें पैदल आता हुआ युवक पुलिस को देखकर वहां से भागने की कोशिश करने लगा तो मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उसे रोक कर तलाशी ली तो आरोपी के पास से 215 नशीली गोलियां बरामद हुई।