जालंधर, ENS: शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल भाजपा नेता सरबजीत सिंह मक्कड़ के घर पहुंचे। कुछ दिन पहले सरबजीत सिंह मक्कड़ के पुत्र की बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी।सुखबीर सिंह बादल ने शोक व्यक्त करते हुए सरबजीत सिंह मक्कड़ से की मुलाकात कर दिलासा दिया।इस दौरान लगभग आधा घंटा सुखबीर बादल सरबजीत सिंह मक्कड़ के घर में रहे। वहीं बादल सहित एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर धामी और तमाम लीडरशिप मौजूद रही। बता दें कि सरबजीत सिंह मक्कड़ अकाली दल के समय विधायक रहे थे पिछले कई वर्षों से अकालीदल के साथ जुड़े रहे।लेकिन कुछ वर्ष पहले अकाली दल छोड़ मक्कड़ भाजपा में शामिल हो गए थे।वही सरबजीत सिंह मक्कड़ और सुखबीर बादल में तालमेल काफी साल पुराना है
Add a comment