जालंधर। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड 8वीं, 10वीं और 12वीं कक्षा की पूरक परीक्षाएं (ओपन स्कूल सहित) 04.07.2024 से 20.07.2024 तक आयोजित की जा रही हैं। इसके मद्देनजर जिले में धारा 144 लागू की गई है। उक्त आदेश डॉ. अमित महाजन पीसीएस अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट जालंधर द्वारा जारी किए गये है।
![](https://encounterindia.in/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-02-at-6.25.26-PM.jpeg)
![](https://encounterindia.in/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-02-at-6.25.26-PM-1045x588.jpeg)
Add a comment